Search

गोड्डा : ईसीएल सीएमडी ने हुर्रासी परियोजना का किया निरीक्षण, उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश

Lalmatia (Godda) : ईसीएल सीएमडी सतीश झा ने अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को राजमहल परियोजना के अंतर्गत आने वाली हुर्रासी कोयला खदान का निरीक्षण किया. उन्होंने डुमरिया कद्दू टोला पुनर्वास स्थल का भी जायजा लिया. परियोजना के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और पुनर्वास कार्य में तेजी लाने को कहा. सीएमडी ने कांटा मोंटीकार्लो कैंप का उद्घाटन भी किया. इसके बाद उन्होंने हुर्रासी कोयला खदान के जीरो पॉइंट पहुंचकर खदान का जायजा लिया और परियोजना प्रबंध को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. सीएचपी के निरीक्षण के दौरान वहां के अधिकिरयों व ठेका कंपनी को समय पर काम पूरा करने को कहा.

दौरे में साथ रहे सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता ने सीएमडी से परियोजना क्षेत्र में पर्यटक स्थल बनाने की मांग की. लीलातरी वन के मुखिया प्रतिनिधि सोनालाल टुडू ने बताया कि सीएमडी से उनलोगों का मिलने नहीं दिया गया, जिससे ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति रोष है.

यह भी पढ़ें टाटा">https://lagatar.in/jharkhands-ips-alok-priyadarshi-shows-his-strength-in-tata-mumbai-marathon/">टाटा

मुंबई मैराथन में झारखंड के IPS आलोक प्रियदर्शी ने दिखाया दम, 5.24 घंटे में 42 किमी लगाई दौड़

 
Follow us on WhatsApp