Lalmatia (Godda) : ईसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर नीलाद्री राय गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर राजमहल परियोजना पहुंचे. परियोजना अंतर्गत तालझारी पैच, बसडीहा पैच, लोहांडिया पैच, बीएलएस साइट व डीप माइंस का निरीक्षण किया. हुर्रासी परियोजना के डुमरिया कद्दू टोला पुनर्वास स्थल का भी जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि पुनर्वास कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय के अंदर पूरा करें. हुर्रासी परियोजना के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीनियर अधिकारियों से परियोजना के विस्तार पर चर्चा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
इसके बाद निदेशक ने राजमहल हाउस में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उनसे पुनर्वास व विस्थापन के बारे में जानकारी ली. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्पादन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक, महाप्रबंधक खनन दिनेश शर्मा, परियोजना पदाधिकारी राजमहल ओसीपी सतीश मुरारी, महाप्रबंधक उत्खनन डीके वर्मा, परियोजना पदाधिकारी हुर्रासी संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-honored-the-garden-workers-of-raj-bhavan/">राज्यपाल
ने राजभवन के उद्यान कर्मियों को किया सम्मानित
Leave a Comment