Lalmatia (Godda) : बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने ईसीएल की ललमटिया कोल परियोजना से विस्थापित हुए ग्रामीणों की समस्याओं को मंगलवार को राजमहल हाउस में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों के साथ ईसीएल के खनन प्रबंधक दिनेश शर्मा व एपीएम संदेश एस बडाडे मौजूद थे. विधायक ने ईसीएल प्रबंधन से कहा कि विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किए बिना उनका एक भी मकान नहीं तोड़ें. मांगों की पूर्ति जल्द नहीं हुई, तो परियोजना को बंद करा दिया जाएगा. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, नाला, खेल मैदान, जाहेरथान सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की.
बैठक में हैवी ब्लास्टिंग, प्रदूषण, विस्थापितों को नौकरी, निजी कंपनी मोंटी कार्लो प्रबंधन की मनमानी और सिमडा मुख्य सडक से हुर्रासी परियोजना तक कोयला ढुलाई बंद करने का मुद्दा छाया रहा. बसडीहा गांव के जमीनदाता यासीन अंसारी ने कहा कि वर्ष 2018 में उनलोगों ने बिजली उत्पादन के लिए ललमटिया कोल परियोजना को जमीन दी थी, लेकिन प्रबंधन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. ग्रामीणों को हिजूकीता स्थित पुनर्वास स्थल पर बसाया जा रहा है मगर उक्त जमीन को ग्रामीणों का नाम पर नहीं किया जा रहा है. कोल मैनेजमेंट उक्त जमीन ग्रामीणों के नाम रजिस्टर टू में दर्ज कराए, वर्ना ग्रामीण कोलियरी में काम बाधित कर देंगे. इस पर खनन प्रबंधक दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी मांगों का वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : राजधानीवासियों">https://lagatar.in/gift-to-the-people-of-the-capital-10-mahakumbh-special-trains-will-run/">राजधानीवासियों
को सौगात, चलेंगी 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment