Search

गोड्डा : उद्योग विभाग के एमएफएमई महोत्सव में उत्कृष्ट कर्मी सम्मानित

Godda : उद्योग विभाग गोड्डा कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय पीएमएफएमई महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ. समापन समारोह में झारखंड राज्य अल्पसंखयक आयोग के सदस्य इकरारुल हसन आलम व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आरके चौधरी लघु उद्यमियों, प्रखंड समन्वयकों, ईओडीबी प्रबंधकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योग विभाग क कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य इकरारुल हसन ने कहा कि पीएमएफएमई सूक्ष्म खाद्य उद्योगों को बढावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. इसका क्रियान्वयन सरकार द्वारा झारखंड के हर जिले में किया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से लघु एवं सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को सशक्त बनाया जा रहा है. प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में मनीष कुमार, देवरथ कुमार, अब्दुल कादिर, ब्यूटी हेंब्रम, अजय कुमार, प्रदीप हेंब्रम, टेकलाल कुमार दास, प्रकाश कुमार मेहता, आदित्य कुमार शामिल हैं. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/rekha-cabinet-meeting-in-delhi-worship-at-vasudev-ghat-of-yamuna-river/">दिल्ली

में रेखा मंत्रिमंडल की बैठक, यमुना नदी के वासुदेव घाट पर हुई पूजा-अर्चना
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp