Godda : गोड्डा जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात पथरमागा में नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड की शराब के स्टिकर लगी बोतलें व 100 लीटर से अधिक स्प्रिट जब्त किया है. पथरगामा थाना क्षेत्र के बोहा गांव में पानी टंकी के पास नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालनद किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर बोतलें व स्प्रिट जब्त की. पहले ही भनक मिल जाने से संचालक और उसके सहयोगी फरार हो चुके थे. टीम ने उक्त स्थल से इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज आदि ब्रांड के स्टिकर लगी बोतलें, ढक्कन और 100 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहां अवैध रूप से शराब का निर्माण कर तैयार माल की अच्छी तरह पैकिंग कर अगल-बगल के क्षेत्र में खपाया जा रहा था. बड़ी मात्रा नकली शराब निकटवर्ती बिहार की सीमा पार करवा कर वहां सप्लाई की जा रही थी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गावां में 108 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
Leave a Reply