Mahagama (Godda) : गोड्डा जिले के बोआरीजोर में मंगलवार को हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आकर खेत में काम का रहे किसान की मौत हो गई. बोआरीजोर प्रखंड के बाघमारा निवासी किसान परमेश्वर ठाकुर अपने खेत में फसल समेटने का काम कर रहे थे. तभी खेत के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गए, जिससे झुलसकर उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार तार जमीन कुछ ही ऊपर से झूल रहा था. इस संबंध में कई बार विभाग से शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : मंईयां">https://lagatar.in/mainiyan-samman-yojana-will-not-put-additional-burden-on-people-cm-hemant-soren/">मंईयां
सम्मान योजना का नहीं पड़ेगा जनता पर अतिरिक्त बोझः सीएम हेमंत सोरेन
Leave a Comment