Search

गोड्डा : घरेलू कलह से तंग आकर 80 वर्षीया वृद्धा ने लगाई फांसी

दूसरी घटना में बस स्टैंड के पास से बुजुर्ग का शव बरामद, शिनाख्त नहीं

Godda : जिले राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के अमजोर गांव निवासी 80 वर्षीया महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना 15 सितंबर शुक्रवार रात की है. वृद्ध महिला गीता देवी के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. वह अपने बेटा व बहू के साथ रहती थी. घर में आए दिन कलह होते रहता था, जिससे वह काफी परेशान थी. शनिवार की सुबह जानकारी मिलने के बाद अगल-बगल के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी डेनियल सांगा ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. एक अन्य घटना में गोड्डा सदर डीएसपी ने शनिवार की दोपहर बस स्टैंड के सामने स्थित आवास के पास एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया. शव सड़क से कुछ दूरी पर पड़ा था. पास ही उसका थैला और लाठी भी पड़ा हुआ था. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वृद्ध बीमार रहा होगा और कमजोरी की वजह से उसकी मौत हो गई. शव की पहचान नहीं हो पाई है.  नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल की मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-anuvrat-is-the-beginning-of-character-building-and-life-development-upasika-bothra/">बोकारो

: चरित्र निर्माण व जीवन-विकास का प्रारंभ है अणुव्रत- उपासिका बोथरा  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp