Mahgama (Godda) : महगामा में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें 24 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना महगामा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर के कसबा बहियार की है. बताया गया कि बारिश होने के बाद एक पक्ष के लोग खेत में बिचड़ा डालने गए थे. इसकी सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग हरवे-हथियार के साथ पहुंचे और काम रोकने लगे. बात बढ़ते हुए मारपीट तक पहुंच गई. जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. मो. तौहिद, मो. असलम, मो. नाजिर, मो. शाकिर सहित कुछ अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को महगामा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी करीब छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया है. दोनो पक्षों के बीच छह बीघा जमीन का विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ धराई, पति का अपनाने से इनकार
[wpse_comments_template]