राज्य के 15 जिलों में हेमंत सरकार ने दी दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति
Godda : कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (आंशिक लॉकडाउन) में एक बड़ा बदलाव हेमंत सरकार ने किया है. अब राज्य के 15 जिलों में कपड़ा, जूता, गहना और कॉस्मेटिक की दुकान खोलने का फैसला सरकार की तरफ से की गई है. इन जिलों में गुरूवार से दुकान खुलेगी. इन 15 जिलों में संथाल परगना का गोड्डा जिला भी शामिल है. हालांकि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. दिन के 2 बजे तक की व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है कि वे जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें. 15 जिलों में छूट देने का हेमंत सरकार फैसला इस बाबत आया है कि ऐसे जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गयी है. बता दें कि आंशिक लॉकडाउन की अवधि गुरूवार (3 मई) सुबह 6 बजे तक ही है.
इसे भी पढ़ें – वापसी करते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एक्शन में, BEEO के खिलाफ दिये जांच के आदेश, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
दूसरे दिन नहीं हुई किसी की भी कोरोना से मौत
बता दें कि गोड्डा जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो रही है. मंगलवार को 500 सैंपल की जांच में महज छह संक्रमित ही मिले. राहत की एक और बात रही कि लगातार दूसरे दिन किसी की मौत नहीं हुई. जबकि रविवार को शहर के सरकंडा इलाके के एक बुजुर्ग की सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में मौत हो गई थी. मंगलवार को 23 मरीज स्वस्थ भी हुए. यहां सक्रिय मामले 55 से घट कर 38 हो गए हैं. जिले में अभी 321 सामान्य बेड, 158 ऑक्सीजन बेड, 60 आइसीयू बेड और पांच वेंटिलेटर बेड खाली हैं. सरकारी कोविड सेंटर सिकटिया में एक भी बेड पर मरीज नहीं है. जबकि सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में छह गंभीर मरीज इलाजरत हैं.
इसे भी पढ़ें –बोकारो :कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ खोले दुकान को बंद कराने पहुंची पुलिस से झड़प
प्रशासन भी मुस्तैदी से चला रखा है जांच अभियान
जिले की सीमाओं में बने चेकपोस्ट व चौक-चौराहों पर जांच की कार्रवाई लगातार चल रही है. सिविल सर्जन की मानें, तो लोगों को हरहाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना ही होगा. 45 प्लस के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें. कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीका ही है. लापरवाही से समस्या बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें –आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता, CM का मीडिया सेल ई-पास को लेकर हो जाता है कन्फ्यूज!
[wpse_comments_template]