Godda : गोड्डा जिले के पथरगामा में जंगली भालू के बच्चे को घर पर रखने वाले को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भालू के बच्चे को बरामद कर लिया गया है. मामला पथरगामा प्रखंड के रानीपुर गांव का है. वन विभाग के अधिकारी संजय कुमार बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि रानीपुर गांव निवासी सद्दाम कलंदर ने घर में भालू के बच्चे को छुपाकर रखा है. सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने गांव जाकर आरोपी के घर से छह माह की भालू के बच्चे को बरामद कर लिया. पूछताछ में गृहस्वामी सद्दाम ने स्वीकार किया कि वह भालू के बच्चे को घर में रखकर पाल रहा था. इसके बाद वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बरामद किए गए भालू के बच्चे को विभाग ने अपने संरक्षण में रखा है. उसे जल्द ही किसी बड़े चिड़ियाघर में सुरक्षित रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें : यूपी : कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले, कई झुलसे