Lalmatiya : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को दो योजनाओं का शिलान्यास हुआ. झामुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष तालाबाबू हांसदा ने गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर पीसीसी सड़क और चाहरदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कुसुमघाटी-डहुआ मुख्य सड़क से राजाभिट्ठा के केंदुआ गांव तक 43 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क की आधारशिला रखी. वहीं, कुसबिल्ला पंचायत के केड़ों बाजार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की चाहरदीवारी निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया. चहारदीवारी निर्माण पर 11 लाख 65 हजार रुपए लागत आएगी. तालाबाबू हांसदा ने कहा कि दोनों पंचायतें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अंतर्गत आती हैं. सुदूर आदिवासी क्षेत्र में आजादी के बाद से विकास रुका हुआ था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से आदिवासी क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है. शिलान्यास के मौके पर कौशल पंडित, मनोज मंडल, मनोज हांसदा, पटवारी हांसदा, महेंद्र किस्कू, गयाराम सेन, सुदीन अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से दिया इस्तीफा
Leave a Reply