Search

गोड्डा : बालू लदे वाहन के धक्के से चार बच्चे घायल समेत 2 खबरें

Lalmatia (Godda) : अवैध बालू लेकर जा रहे तेज रफ्तार वाहन से धक्का लगने से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना शनिवार की रात राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के नारायणपुर झलक टोला गांव के पास घटी. रात में चोरी का बालू वाहन पर लादकर ले जाया जा रहा था. तभी राजाभिट्ठा-कुसुमघाटी पथ पर नारायणपुर झलक टोला गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े चार बच्चों को धक्का मारते हुए निकल गया. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर तेजी से भागने के चक्कर में आगे जाकर महागामा थाना क्षेत्र के लहठी गांव के पास बिजली के पोल से टकरा गया. तार के आपास में सटने से निकली चिनगारी से पोल के पास की दुकान जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दो बच्चियों पिंकी कुमारी (12) वर्ष व उर्मिला कुमारी (10) को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल उर्मिला कुमारी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं, सुनीता कुमारी व शीतल कुमारी को राजाभिठ्ठा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने उपचार के बाद घर भेज दिया.

कोचिंग सेंटर में बैठने के विवाद में छात्र की जमकर पिटाई

Godda : गोड्डा के नहर चौक पर स्थित कोचिंग सेंटर में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद दो-तीन छात्रों ने मिलकर एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि घटना से एक दिन पहले आगे के बेंच पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद हुआ था. दूसरे दिन छात्र ने बाहर से अपने साथियों को बुलाकर दूसरे छात्र की कोचिंग सेंटर से बाहर सड़क पर जमकर पिटाई करवा दी. पीड़ित छात्र ने थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कर्रवाई की मांग की है. पीड़ित छात्र महगामा थाना क्षेत्र के पड़रा गांव का रहने वाला हॅ वह गोड्डा में रहकर पढ़ाई करता है. नगर थाना पुलिस आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp