Godda : गोड्डा के निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. गुरुवार को देर रात्रि सुंदर पहाड़ी के डांगापाड़ा से लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने प्वाइंट ब्लैंक पर शूट कर दिया है. जिस प्रकार शौच करने गए निर्दोष पहाड़िया युवक को कॉलर पकड़कर खींच कर लाई और छाती में गोली मार दी, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. श्री दुबे ने कहा कि कितनी दुखद स्थिति है. जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वह झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा है और 1952 से लेकर लगातार वह इस इलाके का प्रतिनिधित्व करते आ रही है. जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां के विधायक हैं. आदिवासी पहाड़िया बहुल क्षेत्र होने के बावजूद इस समाज के लोगों पहाड़िया आदिवासी का विकास नहीं हो पाया है. केंद्र सरकार की किसी स्कीम का लाभ नहीं मिल पाता है. मजदूरी करने वाले लड़के को बेवजह मार दिया गया. उन्होंने कहा कि मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है. चुनाव के बाद पत्नी को नौकरी दिलाने और उसके छोटे भाई को पढ़ाने का कार्य करूंगा, इसके आलावा और जो भी पहाड़िया बच्चा पढ़ना चाहेंगे उनके लिए मैं व्यवस्था करूंगा. इस बीच आरोपी जमादार राजनाथ यादव के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद जेल भेज दिया गया है. सुंदरपहाड़ी थाना के थानेदार के निलंबन के बाद उनकी जगह गोड्डा इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक को प्रभारी थानेदार बनाया गया है.