Search

गोड्डा : चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा, 1100 कन्याएं हुईं शामिल

Godda : गोड्डा जिले के पथरगामा में चैती दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलशयात्रा में 1100 महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं. महिलाएं व कन्याएं माथे पर कलश लेकर सुंदर नदी तट पहुंचीं, जहां आचार्य पवन जी महाराज के मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा गया. इसके बाद माता दुर्गा के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा पथरगामा मुख्य चौक होते हुए चिहारी पीठ पहुंचकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सह स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव व उनके पुत्र युवा राजद के रजनीश यादव समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. कमेटी के सदस्यों ने माला पहनकर मंत्री संजय यादव का स्वागत किया. कलश शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण घोड़े का नृत्य रहा. हाथ में भगवा ध्वज लिए श्रद्धालु साथ चल रहे थे. कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने बताया कि माता रानी के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश शोभा यात्रा में पथरगामा प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, राजद जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, मदन साह, रोहण भगत, सिकंदर यादव, टार्जन सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/indias-foreign-exchange-reserves-increased-by-4-5-billion-reached-658-8-billion/">भारत

का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़ा, 658.8 अरब डॉलर पर पहुंचा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp