Search

गोड्डा : चैती दुर्गा पूजा को लेकर 29 मार्च को निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा

Godda : गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड मुख्यालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी चैती दुर्गा पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. जनकल्याण चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि चैती नवरात्र 30 मार्च से आरंभ है. इससे एक दिन पहले 29 मार्च को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. बैठक में झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सह स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र रजनीश यादव शामिल हुए. यादव ने इस बार मेले को और भव्य बनाने के लिए आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम को जोड़ने का सुझाव दिया. साथ ही भक्ति जागरण, राम कथा सहित अन्य आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. रजनीश यादव ने कहा कि मेला आकर्षक और भव्य होना चाहिए. इसके लिए हरसंभव मदद की जाएगी. दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सभी खराब पड़े चापानल को अविलंब पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को ठीक करने का निर्देश दिया गया. रजनीश कुमार ने मेला परिसर की साफ सफाई कराने की बात कही. 29 मार्च को कलश शोभायात्रा में सरकार के मंत्री संजय यादव शामिल होंगे. बैठक में राजद युवा मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, विनोद तिवारी, अरविंद यादव, सिकंदर प्रसाद यादव, रतन कुमार महतो सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-meeting-on-25th/">झारखंड

कैबिनेट की बैठक 25 को
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp