Mahagama (Godda) : महगामा में मंगलवार की दोपहर ठनका (वज्रपात) गिरने से उसकी चपेट में आकर एक ठेला चालक मनीष यादव की मौत हो गई. घटना अनुमंडल के हनवारा थाना क्षेत्र के कोयला गांव की है. दोपहर बाद अचानक बादल छाए और गर्जन के साथ तेज बारिश होने लगी. 20 वर्षीय मनीष यादव सुबह में ही अपना ठेला लेकर बाजार गया हुआ था. बारिश को देखते हुए वह ठेला लेकर घर लौट रहा था. तभी अचानक बिजली कड़की, जिसकी चपेट में आकर मनीष बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे नरैनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनीष काफी गरीब परिवार से था. वह और उसके पिता ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. घटना के बाद परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.
Leave a Reply