Search

गोड्डा : हेमंत सोरेन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है - बाबूलाल मरांडी

संकल्प यात्रा के क्रम में पथरगामा पहुंचा भाजपा का काफिला
Godda : हेमंत सोरेन की सरकार को सत्ता से बेदखल करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में भोगनाडीह से शुरु की गई संकल्प यात्रा 19 अगस्त को गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड पहुंची. बाबूलाल के काफिला के पथरगामा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. सरकार पोषित भ्रष्टाचार के कारण जनता कराह रही है. किसी भी विभाग में चले जाइए, बिना घूस दिए कोई काम नहीं होगा.

जिसे देखो वही खनिज के लूट में लगा है

[caption id="attachment_734581" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Babu-1.-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> कार्यक्रम में पहुंचे लोग[/caption] बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि जब सूबे का मुखिया ही नाम बदलकर जमीन खरीद रहे हैं तो अधिकारी का बेलगाम होना तय है. जल, जंगल और जमीन की बात कह कर सरकार में आने वाली यहां की सरकार कुर्सी संभालते ही जल, जंगल और जमीन का दुश्मन बन गई. आज चारों ओर अवैध खनन ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. जिसे देखो वही खनिज के लूट में लगा हुआ है. सरकार भी इस लूट में शामिल है.

जांच एजेंसी के सामने तो जाना ही होगा

[caption id="attachment_734582" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Babu-33.-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> सभा में जुटी भीड़[/caption] भाजपा नेता ने कहा कि हेमंत सोरेन का नाम लिए वगैर कहा कि भ्रष्टाचार में घिरी राज्य सरकार जांच में सहयोग करने के बजाय केंद्रीय एजेंसी के नोटिस का जवाब नहीं भेज रही है. एजेंसी का सामना करने की वजह सरकार ही उल्टे आंख दिखा रही है. आप ईमानदार हैं तो फिर किस बात का डर है. सारे सवालों का जवाब देकर आप बरी हो जाइए. जांच एजेंसी के सामने तो जाना ही होगा, अपनी जिम्मेवारी से आप भाग नहीं सकते हैं.

सांसद निशिकांत समेत कई नेता थे मौजूद

संकल्प यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल, राजमहल विधायक अनंत ओझा, पूर्व विधायक अशोक भगत, जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, कुंवर गोपाल सिंह, अशोक सिंह, दिलीप सिंह, सहित सभा स्थल पर सैकड़ों कार्यकर्ता व जनसमूह उपस्थित थे. बाद में दोपहर बाद भाजपा की यात्रा पौडेयाहाट प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर वहां भी जनसभा की. भाजपा की इस जनयात्रा में काफी संख्या में जनता बाबूलाल मरांडी को सुनने के लिए जमा हो रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=732995&action=edit">यह

भी पढ़ें: गोड्डा : मालगाड़ी की चपेट में आकर किशोर की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp