Mahgama (Godda) : महगामा के समीप बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा और कार क् बीच गुरवार की सुबह सामने सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में कार पर सवार सभी चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसा बलबड्डा थाना क्षेत्र के पीरपैती मुख्य मार्ग पर घोरीचक पेट्रोल पंप के सामने हुआ. अवैध बालू लोड हाइवा तेजी से महगामा से घोरीचक की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत थी कि कार में लगे सेफ्टी बैलून समय पर खुल गए और सवारों में से किसी की जान नही गई, सभी चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. घायलों में सुजीत कुमार भगत, लाल कुमार यादव, अनीश कुमार भगत और रोहित कुमार मंडल शामिल हैं. सभी पथरगामा के रहनेवाले हैं. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/2-news-including-death-of-undertrial-prisoner-lodged-in-giridih-jail-during-treatment/">गिरिडीह
जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत समेत 2 खबरें [wpse_comments_template]
गोड्डा : हाइवा व कार में टक्कर, कार पर सवार चार लोग घायल

Leave a Comment