Search

गोड्डा : ज्वेलरी दुकान में भीषण लूट, एक अपराधी की मौत, दूसरा धराया

अपराधियों के हमले से दुकानदार घायल, छापेमारी जारी

Godda : बेलगाम अपराधियों ने 26 अगस्त को दिनदहाड़े रिवॉल्वर की नोक पर सोना चांदी के कारोबारी विजय जयसवाल की दुकान में धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। घटना महगामा के पुरानी बाजार स्थित जयसवाल ज्वैलरी दुकान की है. बताया जाता है कि विजय जयसवाल के बड़े बेटे अजय जयसवाल स्टाफ के साथ मकान-सह-दुकान में बैठे थे कि दोपहर के करीब डेढ़ बजे चार पांच युवक रेनकोट व हेलमेट पहने दुकान में घुस गए. अचानक एक लुटेरे ने अजय जयसवाल पर रिवाल्वर तान दिया. मामला को समझ अजय ने अपने छोटे भाई संजय को आवाज लगाई. जैसे ही संजय ऊपर तल्ले से उतर कर नीचे दुकान पर आया कि एक लुटेरे ने बट से उसके सर पर दे मार दिया जिससे संजय का सर फट गया और खून बहने लगा. इसी बीच बाकी लुटेरों ने दुकान से ज्वेलरी अपने बैग में भर लिए. पांच से सात मिनट के अंदर करीब दस लाख के अनुमानित मूल्य की ज्वेलरी को लूटकर सभी लुटेरे एक साथ दुकान से निकले और बाहर पहले से खड़ी बाइक पर सवार होकर दो से तीन राउंड फायरिंग कर मुख्य बाजार होते हुए ललमटिया की ओर भाग निकले.

तालाब में कूदने से एक अपराधी की मौत, दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ा

[caption id="attachment_740960" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Godda-Crime-1-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> तालाब से अपराधी के शव को निकालने में जुटे लोग[/caption] घटना की सूचना मिलते ही महगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा साथ ही अगल-बगल के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. इधर, दुकान के स्टाफ के अलावा ग्रामीण, एसडीपीओ महगामा और बोआरीजोर थाना प्रभारी तपन पाणीग्राही की टीम भाग रहे लुटेरे का पीछा करने लगी. पीछा करने के क्रम में एक लुटेरा बाइक से कूदकर बहियार की तरफ भागने लगा, लोगों ने उसे दबोच लिया, जबकि दूसरा लुटेरा भगाने के क्रम में तालाब में कूद गया. ग्रामीणों की भीड़ को देख अपराधी गहरे पानी से बाहर नहीं निकला और उसकी पानी में डूबने से ही मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने लुटेरे की लाश को बाहर निकाला. अन्य अपराधी फरार हो गए। इधर, तीन अन्य अपराधियों को खोजने में पुलिस छापेमारी कर रही है. यह">https://lagatar.in/godda-uproar-over-death-of-girl-injured-after-falling-in-well/">यह

भी पढ़ें: गोड्डा : कुआं में गिरकर घायल बच्ची की मौत पर मचा बवाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp