Mahgama (Godda) : गोड्डा जिले के महगामा में मंगलवार की दोपहर आग लगने से तीन मजदूरों के घर जलकर राख हो गए. घटना महगामा थाना क्षेत्र के चांदसर गांव की है. दोपहर बाद अचानक एक घर से चिंगारी निकली और और देखते ही देखते आसपास के तीन घरों को चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को सम्हलने का मौका नहीं मिला और कुछ ही समय में सब कुछ जलकर राख हो गया. पीड़ितों में गांव के श्याम सिंह, नेमानी राय व मनोज राय हैं. तीनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि आग की चिंगारी उड़ कर आई होगी और फूस के छप्पर से जा लगी.
पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर में संपत्ति के नाम पर अनाज, पुराने कपड़े व घरेलू बर्तन थे, वो भी जल गए. क्या खाएंगे, कहां रहेंगे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. इन गरीबों को सरकार की आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला था. सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री इसी क्षेत्र के हैं. इसके लिहाज से घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और पीड़ित परिवारों को कंबल व कुछ अनाज उपलब्ध करवाया. अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने आश्वाशन देकर लौट गए.
यह भी पढ़ें : कैबिनेट के फैसले से भड़का सचिवालय सेवा संघ, बुधवार को बुलाई बैठक