Godda : गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने शांति नगर गंगटा खुर्द मोहल्ले में छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर विनोद कुमार भगत व उसकी पत्नी बेबी देवी उर्फ बाराती देवी को पकड़ा. उनके पास से 9.2 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. दोनों अपने घर से ही ब्राउन शुगर बेचने का धंधा कर रहे रहे थे. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि बाहर से माल मंगाकर घर से उसकी बिक्री करते है.
पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी में नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, विपिन यादव, अशोक दुबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : मंईयां योजना के लाभ से वंचित महिलाओं का बेरमो प्रखंड कार्यालय में हंगामा