Godda : गोड्डा जिला मुख्यालय से सटे मोतिया गांव स्थित अडाणी पावर प्लांट में शुक्रवार की रात भीषण हादसा हुआ. बिजली उत्पादन के लिए लगाई गई मशीन हाइड्रोबिन में भीषण विस्फोट में करोड़ों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मलबे में दबकर तीन हाइवा, दो पोकलेन ओर एक हाइड्रा बर्बाद हो गया. हाइड्रबिन के करीब 30 फीट ऊंचे टावर में डस्ट का अवशोषण होता था. हादसा रात करीब 12.30 बजे के बाद हुआ, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि घटना के संबंध में कुछ भी बताने से अधिकारी बच रहे हैं. हादसे के बाद अगल-बगल के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के चालू हुए एक एक वर्ष भी नहीं हुआ है और बड़ा हादसा हो गया. विस्फोट से प्लांट परिसर में जिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है उनके मालिकों को कंपनी की ओर से भरपाई का आश्वाशन दिया गया है.इस मुद्दे पर वाहन मालिक कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.
कोयला लोड ट्रकों की आवाजाही के विरोध में सड़क जाम
Godda/Lalmatia : ईसीएल की राजमहल परियोजना की ललमटिया कोलियरी से ग्रामीणों ने शनिवार को कोयला ढुलाई ठप कर सड़क जाम कर दी. ग्रामीण ओवरलोड ट्रकों से कोयला ढुलाई बंद करने की मांग कर रहे थे. गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह करीब सात बजे छोटा सिमड़ा के घुटू टोला के समीप सड़क पर पेड़ रखकर सड़क जाम कर दी. जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आंदोलन की अगुवाई कर रहीं अनिता सोरेन ने बताया कि इस ग्रामीण सड़क पर दोनों तरफ मकान हैं. मवेशी भी बंधे रहते हैं. ऐसे में यह सड़क ओवरलोडेड भारी वाहनों के परिचालन के लिए उपयुक्त नहीं है. कोयला लोड ट्रकों को तिरपाल नहीं ढका जाता है, जिससे कोयले की डस्ट उड़ती रहती है. इससे वहां रहने वाले परिवारों को काफी परेशानी होती है. करीब 6 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा लिया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड एक अरब 10 करोड़ की रिकवरी
Leave a Reply