Search

गोड्डाः कपड़ा व होटल व्यवसायी के घर पहुंची आईटी की टीम, तीन घंटे तक रुकी

Ranchi/Godda: आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने 28 मई की देर रात कपड़ा व होटल व्यवसायी अरुण सेठ के घर पहुंच गई. इसके अलावा उनके होटल और दो कपड़ा दुकान में भी आईटी की टीम पहुंची. आईटी की टीम रात के करीब 10 बजे व्यवसायी के घर पहुंची और करीब तीन घंटे तक वहां रूकी. रात के करीब एक बजे आईटी की टीम वापस लौट गई. तीन घंटे तक चली सर्च के दौरान आईटी की टीम को क्या हाथ लगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. चुनाव से महज चंद रोज पहले इस तरह की कार्रवाई को लोग अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात दस बजे आईटी की टीम ने गोड्डा के संजीव वस्त्रालय व ऋद्धि-सिद्धि वस्त्रालय दुकानों में भी पहुंची. इसके अलावा होटल वृंदावन में भी आईटी की टीम पहुंची थी. तीनों ही प्रतिष्ठान व्यवसायी अरुण सेठ के हैं. अरुण सेठ गोड्डा के बड़े व्यवसायी हैं. आईटी की टीम में देवघर व भागलपुर की अधिकारी शामिल थे. छापेमारी को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp