Godda : अपनी महिला मित्र से मिलने गए गोड्डा नगर थाना के दरोगा (एएसआई) रामलाल टुडू को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. घटना मंगलवार की रात गोड्डा जिले के राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के भदरिया गांव की है. बंधक बने दारोगा को सहकर्मियों ने घंटों मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों के कब्जा से छुड़ाया. मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा रामलाल टुडू पहले राजाभिट्ठा थाना में पदस्थापित थे. उसी वक्त उनका भदरिया गांव की शादीशुदा महिला से अवैध संबंध हो गया. महिला तीन बच्चो की मां है. बाद में दोरोगा जी का स्थानांतरण नगर थाना में हो गया, लेकिन उक्त महिला के साथ उनका अवैध संबंध बरकरार रहा और उनका उक्त गांव में आना-जाना लगा रहा.
मंगलवार की रात करीब 12 बजे दारोगा जी गांव पहुंचे और अपनी बाइक को गांव के बाहर झाड़ी में छुपाकर महिला के घर चले गए. पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने उन्हें देख लिया. महिला से मिलकर लौटने के बाद युवकों ने दारोगा को पकड़कर बिजली के पोल से बांध दिया. वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने दारोगा पर आदिवासी रीति-रिवाज से महिला से शादी करने का दबाव बनाया और उन्हें महिला मित्र के साथ एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. महगामा डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए थे. काफी मान-मनौव्वल पर करीब 15 घंटे बाद ग्रामीणों ने दारोगा को मुक्त कर दिया. पुलिस टीम बंधक बने दारोगा को जिला मुख्यालय ले गई. दारोगा को छुड़ाने के लिए उनकी पत्नी भी पहुंची थी.
यह भी पढ़ें : मोदी जी को आदिवासी-मूलवासियों का भय सता रहा, जनता पूंजीपति दानवों का करेगी संहार : झामुमो
[wpse_comments_template]