Godda : महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर सिंह आजाद ने शुक्रवार को महगामा थाना परिसर में अस्पताल, बैंक अधिकारियों व बड़े दुकानदारों के साथ बैठक की. उन्होंने बैंक, एटीएम, सभी निजी अस्पतालों, मॉल, बड़ी दुकानों आदि में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि राज्य के डीजीपी निर्देश जारी कर सार्वजनिक स्थलों पर संचालित प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने बैंक, ज्वेलरी दुकान, शराब दुकान, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट जैसे बड़े प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा जल्द से जल्द लगाने कहा. इससे अपराधियों की पहचान हो सकेगी. बैठक में महगामा थाना प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर सहित प्रतिष्ठानों के मालिक या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
उत्पाद सिपाही की भर्ती दौड़ में शामिल अभ्यर्थी बेहोश
Godda : उत्पाद सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए शारीरिक जांच के तहत आयोजित दौड़ में शुक्रवार को गोड्डा का एक अभ्यर्थी गिरकर बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए तत्काल गिरिडीह के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां आईसीयू में उसका चल रहा है. बेहोश हुए युवक की पहचान गोड्डा जिले के केरवार गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ने हाल ही मे उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली थी. शारीरिक जांच परीक्षा के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद में डेंगू के मामले बढ़े, दो नए मरीजों की पुष्टि
[wpse_comments_template]