Search

गोड्डा : जज ने ही दी थी पत्नी की हत्या की सुपारी, पुलिस ने शूटरों समेत तीन को पकड़ा

Godda :  पथरगामा थाना पुलिस ने गांधी ग्राम चौक पर महिला वंदना साह पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि बिहार न्यायिक सेवा में कार्यरत उसके पति ने ही रची थी.

 

पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भागलपुर (बिहार) के कहलगांव थाना क्षेत्र निवासी श्याम कुमार साह, सुबोध कुमार साह और मो. आरिफ के रूप में हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

 

पति ने दी थी दो लाख की सुपारी

बता दें कि गोड्डा एसपी के निर्देश पर महिला वंदना साह पर हुए जानलेवा हमले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठिन किया गया था. गठित टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर बिहार के भागलपुर जिले से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

 

पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधियों ने कबूल किया कि वंदना का अपने पति संतोष कुमार साह के साथ गोड्डा परिवार न्यायालय में विवाद चल रहा था. जज संतोष अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने दो लाख की सुपारी दी थी. योजना के मुताबिक, 17 जनवरी को अपराधियों ने महिला की हत्या की नीयत से उन पर गोली चलाई थी.


क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि बीते 17 जनवरी की शाम वंदना जब बाइक से गोड्डा जा रही थीं, तभी पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम चौक (महागामा-गोड्डा मुख्य पथ) पर बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हमले में वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. घायल महिला के बयान पर पथरगामा थाना में कांड संख्या 13/26 दर्ज किया गया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp