Search

गोड्डा : श्राद्धकर्म में हुए विवाद में चाकूबाजी, तीन लोग जख्मी

Godda : श्राद्धकर्म में हुए आपसी विवाद के बाद रिश्तेदारों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई. मामला गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढुंढरी गाव का है. गांव में बुधवार की रात करीब एक बजे श्राद्धकर्म के दौरान गांव के ही पूरण मांझी अजीत मांझी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुरण मांझी ने अपने पोते के साथ मिलकर चाकू चला दिया. चाकूबाजी में श्राद्धकर्म में शामिल होने बाहर से आए तीन रिश्तेदार घायल हो गए. घायलों में अवनी कांत मांझी, अजीत मांझी व प्रभु पुर्वे शामिल हैं. घरवालों ने बताया कि श्राद्धकर्म में पगड़ी बन्धन की रस्म हो रही थी. इसी क्रम में बिहार के बांका से आए रिश्तेदार पुरण का झगड़ा दामाद से हो गया. कुछ देर बाद वह एक अन्य बाहरी व्यक्ति को लेकर आया और चाकू चलाने लगा. इस घटना में दो छोटे लड़के जो भोज खाने आ रहे थे, उन्हें चाकू लग गया. धायलों को एंबुलेंस से गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से गंभीर रूप से जख्मी अजीत मांझी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cyber-accused-who-cheated-people-by-pretending-to-be-an-official-of-google-pay-phone-pay-arrested/">धनबाद

: गूगल-पे, फोन-पे का अधिकारी बन लोगों को ठगने वाला साइबर आरोपी गिरफ्तार
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp