Godda : मंत्री बनने के बाद पहली बार गोड्डा पहुंचे श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों में घूम-घूमकर जायजा लिया. डीएमएफटी फंड से अस्पताल के तीसरे तल का हो रहे निर्माण कार्यों को भी देखा. उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से मिलकर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. कहा कि अस्पताल में जल्द ही सुधार लाया जाएगा. डॉक्टरों की बहाली होगी और इलाज की सुविधाएं भी बढ़ेंगी. मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर करने की नौबत नहीं आएगी.
मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ अनंत झा से मिलकर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. खासकर महिला डॉक्टरों की भारी कमी है. अगर कोई मरीज थोड़ी भी गंभीर परिस्थिति में पहुंचा, तो डॉक्टर मेहनत करने की बजाय मरीज को सीधे भागलपुर या रांची रेफर कर देते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. यहीं पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि मरीजों को रेफर करने याह बाहर जाकर इलाज कराने की नौबत ही नहीं आएगी. इससे पूर्व शहर पहुंचने पर मंत्री संजय यादव का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : छात्रों पर लाठीचार्ज अमानवीय और निंदनीय: बाबूलाल मरांडी
Leave a Reply