Search

गोड्डा : पथरगामा में शराब दुकान लूटकांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार

Pathargama (Godda) : गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ के समीप बिसाहा स्थित सरकारी शराब दुकान में हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ अशोक कुमार रविदास ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया. एसआईटी को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने सीमावर्ती बिहार के बांका जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें  दो के पास से देसी कट्टा व सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दोनों के खिलाफ बाराहाट थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर बांका जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार किए गए बाकी के दो आरोपियों का नाम सत्यम कुमार व अवधेश चौहान है. दोनों बांका के ही रहने वाले हैं. इनके पास से लूटी गई बाइक जेएच 17 एडी 9241, एक मोबाइल, एक पिस्तौल व सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उन्होंने पथरगामा की शराब दुकान में हुए लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन्हें भी जेल भेज दिया गया. शराब दुकान में लूट की घटना पांच जनवरी को हुई थी. बदमाशों ने शराब दुकान के नाइट गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाकर दुकान का ताला तोड़कर 82330 रुपए की शराब और काउंटर से 72010 रुपए नकद लूट लिए थे. जाते समय गार्ड की मोटरसाइकिल को लेकर भाग गए थे. छापेमारी टीम में एसडीपीओ अशोक रविदास के अलावा पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव व अन्य अधिकारी शामिल थे. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/most-encroachment-by-lawyers-in-towns-still-no-encroachment-removal-campaign-continues/">रांची:

कचहरी रोड में सबसे ज्यादा अतिक्रमण, कभी हटाया नहीं गया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp