Search

गोड्डा : शिविर में महिला SHG को 11 करोड़ का ऋण वितरण

Ranchi/Godda  :  गोड्डा जिले के टाउन हॉल परिसर में मंगलवार को एसबीआई की ओर से आजीविका स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. गोड्डा के उप विकास आयुक्त, एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (बिहार-झारखंड), उप महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. ऋण वितरण शिविर में 300 सखी मंडलों का प्रथम लिंकेज के तहत ऋण स्वीकृत किया गया. वहीं 100 सखी मंडलों को उनके पहले से स्वीकृत ऋण की सीमा में वृद्धि (इनहांसमेंट) की गयी. इसके साथ ही 21 सखी मंडलों को `स्वयंसिद्धा योजना` का लाभ दिया गया. शिविर में कुल मिलाकर करीब 11 करोड़ की राशि का डमी चेक वितरित किया गया. क्या था उद्देश्य? इस शिविर का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना और उन्हें व्यवसाय के लिए लोन उपलब्ध कराना है, ताकि वे खुद का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकें. शिविर में `ब्रांड पलाश` स्टॉल भी लगाया गया, जहां समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों को दिखाया गया. अतिथियों ने इन स्टॉल का अवलोकन किया और उनसे आजीविका गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की. समूह की महिलाओं और बैंक सखियों ने बताया कि बैंक से जुड़ने के बाद उनके कारोबार में काफी बढ़ोतरी हुई है. अब वे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. इस मौके पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रबंधक, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, संकुल समन्वयक, बैंक सखियां और बड़ी संख्या में सखी मंडल की महिलाएं सम्मिलित हुईं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-7-34.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-9-27.jpg"

alt="" width="600" height="400" />  
Follow us on WhatsApp