Godda: जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में जज की पत्नी के ऊपर हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस मामले में पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है. जज की पत्नी वंदना कुमारी को गोली लगने की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय इनपुट का सहारा ले रही है.
पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने रविवार देर रात विभिन्न ठिकानों पर सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मामले में नामजद महिला के दोनों देवरों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल दोनों से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना के पीछे के वास्तविक कारणों और साजिश का खुलासा हो सकेगा.
CDR और तकनीकी जांच से खुलेगा राज
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटना के समय आरोपियों और पीड़िता के मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है. घटनास्थल से बरामद खोखे और अन्य सबूतों की भी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है.
यहां बता दें कि वंदना कुमारी (निवासी परसा) जब गांधीग्राम के पास से गुजर रही थीं, तभी अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया था. उन्हें लक्ष्य कर कई राउंड फायरिंग की, जिनमें से तीन गोलियां महिला को लगीं.
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से घायल वंदना कुमारी को पथरगामा अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति व शरीर में धंसी गोलियों को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया था.
वहीं घायल वंदना के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है और इसी विवाद के चलते यह वारदात की गई. उन्होंने कहा कि इस घटना में वंदना कुमारी के पति और उनके भाई की संलिप्तता है और उन्हीं लोगों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी.नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment