Search

गोड्डा : अपराधियों की गोली से घायल व्यक्ति की मौत, परिजनों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट

Godda : ललमटिया बाजार में खरीदारी करने गए एक व्यक्ति जॉन किस्कू की मंगलवार की शाम अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, जॉन किस्कू अपनी पत्नी के साथ बाजार में खरीदारी कर बाइक से अपने गांव डकैता लौटने की तैयारी में था. तभी सफेद बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे जॉन पर निशाना साध चार गोलियां दाग दी. एक गोली बाइक पर लगी, जबकि तीन गोलियां जॉन के शरीर में लगी थीं. घायल जॉन किस्कू को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर व कंपाउंडर की निगरानी में उसे भागलपुर भेज दिया गया. भागलपुर ले जाने के क्रम में पंजवारा के पास उसकी मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने साथ आए डॉक्टर राजन कुमार के साथ मारपीट की. डॉक्टर ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और पंजवारा (बिहार) थाना पहुंचकर मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इधर प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना का कारण  आपसी रंजिश बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : छठ">https://lagatar.in/crowd-of-buyers-gathered-in-chhath-markets-first-arghya-to-the-setting-sun-on-thursday/">छठ

बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़, अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य गुरुवार को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp