Search

गोड्डा : विवाहिता ने ससुराल में पंखा से लटक कर दे दी जान

Lalmatia (Godda) : गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बाजार निवासी विवाहिता स्वीटी कुमारी ने अपनी ससुराल में पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार देर शाम की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, स्वीटी कुमारी की शादी करीब दो वर्ष पहले लोहंडिया बाजार निवासी वीरेंद्र गुप्ता के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी कश्मीर में रहकर कारोबार करते थे. वहां दोनों आइसक्रीम व झालमूढ़ी बेच कर अपना जीवन यापन करते थे. कुछ दिन पहले वे घर आए थे. दो दिन बाद दोनों वापस कश्मीर जाने वाले थे, तभी सोमवार की देर शाम स्वीटी ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद पति व घर के अन्य सदस्य उसे खोजने लगे. कमरे का दरवाजा बंद देख उन्हें शक हुआ. खिडकी तोड़कर देखा गया, तो अंदर स्वीटी पंखा के सहारे झूल रही थी. सूचना पाकर ललमटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर स्वीटी का शव नीचे उतारा. जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. स्वीटी को नौ महीने की एक बेटी है. आत्महत्या के कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह भी पढ़ें : परिसीमन">https://lagatar.in/opposition-and-parties-at-loggerheads-in-the-house-on-the-issue-of-delimitation/">परिसीमन

के मुद्दे पर सदन में आपस में उलझे पक्ष-विपक्ष
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp