Search

गोड्डा : पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव

Godda : गोड्डा में स्वतंत्रता की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई. राष्ट्रीय विभूति मंच के बैनर तले लोगों ने हटिया चौक स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मंच के राजेश झा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. इन जैसे महापुरुषों की बदौलत ही हमें आजादी मिली. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इकरारुल हसन आलम ने कहा कि तीनों अमर सेनानियों को अंग्रेजी हुकूमत ने 24 मार्च 1931 को फांसी देने की घोषणा की थी. लेकिन एक दिन पहले 23 मार्च की देर शाम को ही तीनों को फांसी दे दी गई. सर्वजीत झा ने कहा कि भगत सिंह ऊंच-नीच, जात-पात में भेद-भाव के खिलाफ थे. तीनों सपूत समता मूलक समाज के पक्षधर थे. श्रद्धांजलि देनेवालों में पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, प्रणीता झा, सुरजीत झा, उमेश शर्मा, परमानंद साह, नरेंद्र मिश्रा, सत्यम कुमार, इब्राहिम अंसारी आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp