Search

गोड्डा : हाइवा की चपेट में आकर राजमिस्त्री घायल, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Godda : गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड अंडर पास के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर साइकिल सवार राजमिस्त्री मो. मतलूब घायल हो गया. जबकि उसकी साइकिल हाइवा के चक्कों से कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गई. पास से गुजर रहे राहगीरों ने साइकिल सवार मो. मतलूब को खींच लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हाइवा फोरलेन सड़क निर्माण में लगी डीबीएल कंपनी का बताया जाता है. घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई. बताया गया कि बड़हरा गांव निवासी राजमिस्त्री मो. मतलूब सुबह साइकिल अपने काम जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लोड हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. ग्रामीण डीबीएल कंपनी की गाड़ियों पर नियंत्रण करने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी में चलने वाले हाइवा व ट्रक स्टेशन रोड पर फर्राटा भरते दौड़ते हैं, जिससे इस व्यस्त सड़क पर लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं. यह भी पढ़ें : 16">https://lagatar.in/it-is-wrong-to-accuse-a-partner-of-rape-after-being-in-a-live-in-relationship-for-16-years-supreme-court/">16

साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद पार्टनर पर रेप का आरोप लगाना गलत : सुप्रीम कोर्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp