Godda : कोरोना संकट के बीच काम कर रहे मनरेगाकर्मियों एक बार फिर से आंदोलन के मूड में है. करीब 9 माह पहले सरकार के आश्वासन के बाद भी वादा पूरा नहीं होते हुए इन कर्मियों ने फैसला किया है. आंदोलन के लिए प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक की कमेटी का पुनर्गठन करने का काम झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा शुरू किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर बागे की अध्यक्षता में रविवार को जूम एप के माध्यम से वर्चुअल बैठक में यह बात सामने आयी है. इसका संचालन प्रदेश महामंत्री विकास पांडेय ने किया. प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कहा कि जिला से लेकर प्रदेश इकाई के पुनर्गठन की मांग पिछले कई सालों से मनरेगाकर्मी कर रहे है. इसी मांग को लेकर पिछले साल भी संघ ने हड़ताल किया था. हड़ताल समाप्त हुए करीब 10 महीना बीत गए. बावजूद सरकार ने किए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें – अपराधियों ने की फायरिंग, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दो कर्मी घायल
आश्वासन के बाद काम पर लौटे थे मनरेगाकर्मी, 9 माह बाद भी वादा पूरा नहीं
बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की मौजूदगी में पिछले साल 10 सितम्बर को हड़ताल पर गये मनरेगाकर्मियों के साथ एक समझौता हुआ था. सरकार के आश्वासन पर भरोसा कर मनरेगाकर्मियों ने काम पर लौटने का निर्णय लिया था, लेकिन हड़ताल टूटने के करीब 9 महीने बाद भी इसपर अमल नहीं किया गया. उस समय सरकार के ओर से मनरेगाकर्मियों को दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा, मृत मनरेगाकर्मियों के आश्रित को मुआवजा, मानदेय बढ़ोतरी , महंगाई भत्ता और अन्य मांगों को एक से डेढ़ महीने में पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, जो आज तक पूरा नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें – कबीर सिंह के दो साल पूरे, Shahid Kapoor ने शेयर किया उसी लुक में फोटो और वीडियो
मुआवजा, बीमा को कई बार किया गया है पत्राचार
प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कहा कि कोरोना महामारी ने कई साथियों को छीन लिया है. संघ पिछले कई माह से मांग कर रहे हैं कि मृत मनरेगा कर्मियों के आश्रितों को 25 लाख रुपया मुआवजा, कोविड ड्यूटी लगाए गए मनरेगा कर्मियों के लिए 50 लाख का जीवन बीमा किया जाए. इसके लिए कई बार मंत्री, मुख्यमंत्री, सचिव एवं मनरेगा आयुक्त को कई बार पत्राचार किया गया है.
इसे भी पढ़ें – जमुई पुलिस ने फरार नक्सली वीरेंद्र दास को किया गिरफ्तार
प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक की कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा
उन्होंने कहा कि मनरेगाकर्मी एक बार फिर आंदोलन के मूड में है. इसे लेकर सोमवार यानी 21 से 30 जून 2021 तक सभी जिले के प्रखण्ड कमेटी का पुनर्गठन, 1 से 11 जुलाई 2021 तक जिला कमेटी का पुनर्गठन और 25 जुलाई को प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन करने का फैसला संघ ने किया है. कमेटी गठन को लेकर प्रमंडल स्तर पर डेलीगेट बनाया गया है, जिसके जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
- संताल परगना प्रमंडल में जितेंद्र झा, जयदेव मुर्मू, उज्जवल गुप्ता, मोहम्मद अकरम, अजीत टूडू, सहित कई लोगों को शामिल किया गया है.
- कोल्हान प्रमंडल में पुरुषोत्तम गोप, विकास महतो, शंकर सतपति, गुड्डू तांती एवं संतोष पाल को रखा गया है.
- दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में संजय कुमार प्रमाणिक, शिवदेव लोहरा, मोहम्मद इम्तियाज, जॉन पीटर बागे सहित कई लोगों को शामिल किया गया है.
- उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से जितेंद्र कुमार सिंह, सैयद नन्हे परवेज, नीरज सिंह, लतीफ अंसारी, मंजीत सिंह दीपक कुमार महतो सहित कई लोगों को शामिल किया गया है.
- पलामू प्रमंडल से विकास पांडेय, मेराजुल हक, देवेन्द्र उपाध्याय, आलोक तिवारी, अभिमन्यु तिवारी, चंदन कुमार वर्मा, बसंत सिंह एवं पंकज सिंह को रखा गया है.
इसे भी पढ़ें – थोक शराब कारोबार पर कब्जे के लिए सत्ताधारी दलों में झकझूमर, रांची से दिल्ली तक चल रही लॉबिंग