Mehrma (Godda) : गोड्डा जिले में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल की धूम रही. आदिवासी समाज के लोगों पारंपरिक उल्लास के साथ त्योहार मनाया. इस मौके पर जिले के मेहरमा के उरांव आदिवासी टोला में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में रांची की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी शामिल हुईं. उन्होंने आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक नृत्य में शामिल होकर जमकर नृत्य किया. मंत्री ने कहा कि पूरे झारखंड में यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहन इसमें शामिल होकर त्योहार का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार समाज के अभिन्न हिस्सा हैं. विविधता ही हमारी पहचान है. एक दिन पहले ईद मनाई गई. अब सरहुल चल रहा है. इसके बाद रामनवमी का त्योहार है. महोत्सव में आदिवासी सहित दूसरे समाज के लोगों ने भी भाग लिया. यह भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/techno-legal-framework-needed-to-tackle-new-age-crimes-ashwini-vaishnav/">नये
दौर के अपराधों से निपटने के लिए टेक्नो-लीगल ढांचे की जरुरतः अश्विनी वैष्णव

गोड्डा : सरहुल महोत्सव में शामिल हुईं मंत्री दीपिका, महिलाओं संग किया नृत्य

Leave a Comment