किसानों की समस्याओं को भी सीएम के सामने रखा
विधायक ने किसानों के झारखण्ड राज्य में सूचीबद्ध निबंधित बीज ग्राम केन्द्र द्वारा उत्पादित प्रमाणित रॉ धान बीजों की अधिप्राप्ति कर किसानों के बीच वितरित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया. साथ ही, विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गोड्डा पूर्वी के किसानों के जीवन दायिनी कझिया नदी से ढाई हजार एकड़ के फसल का पटवन होता है. लेकिन हाल के दिनों में इस नदी का जल स्तर नीचे चला गया है, जिससे सिंचाई में परेशानी हो रही है. उन्होने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए स्थल चयन कर चेकडैम का निर्माण कराने का आग्रह किया है.जनसेवकों के मांगों पर भी सीएम का ध्यान कराया आकृष्ट
मुख्यमंत्री के समक्ष विधायक ने झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ की 11 सूत्री मांगों को भी रखाते हुए जनसेवकों के घटाये गये ग्रेड पे पर पुनः विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जनसेवक अपने भविष्य को लेकर काफी सशंकित हैं. यह">https://lagatar.in/godda-mother-of-two-children-absconded-with-father-of-three-children/">यहभी पढ़ें : गोड्डा : दो बच्चे की मां तीन बच्चे के पिता के साथ हुई फरार [wpse_comments_template]