Search

गोड्डा : चेक डैम निर्माण व सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर सीएम से मिली महगामा विधायक

Godda : महगामा विधानसभा की कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने शुक्रवार 26 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गोड्डा जिले की विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की. रांची स्थित सीएम आवास पर मुलाकात में दीपिका पांडेय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण, किसानों को बीज व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ हड़ताली जनसेवकों के समस्याओं से संबंधित बातें रखी. विधायक ने महागामा विधानसभा क्षेत्र में नयानगर से हनवारा सड़क चौड़ीकरण न मजबूतीकरण, डोय से नावाडीह, रूंजी से खरैबगैचा सड़क, चन्दा, समदा, महुवारा रामकोल डकैता तक पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण और श्रीमतपुर, भोजपुर, मोतीचक, सुन्दरचक अंजना होते हुए मलियाचक परसा तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य के लिए निर्देश देने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और सभी मामलों में उचित निर्णय लेने का भरोसा दिया.

  किसानों की समस्याओं को भी सीएम के सामने रखा

विधायक ने किसानों के झारखण्ड राज्य में सूचीबद्ध निबंधित बीज ग्राम केन्द्र द्वारा उत्पादित प्रमाणित रॉ धान बीजों की अधिप्राप्ति कर किसानों के बीच वितरित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया. साथ ही, विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गोड्डा पूर्वी के किसानों के जीवन दायिनी कझिया नदी से ढाई हजार एकड़ के फसल का पटवन होता है. लेकिन हाल के दिनों में इस नदी का जल स्तर नीचे चला गया है, जिससे सिंचाई में परेशानी हो रही है. उन्होने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए स्थल चयन कर चेकडैम का निर्माण कराने का आग्रह किया है.

         जनसेवकों के मांगों पर भी सीएम का ध्यान कराया आकृष्ट

मुख्यमंत्री के समक्ष विधायक ने झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ की 11 सूत्री मांगों को भी रखाते हुए जनसेवकों के घटाये गये ग्रेड पे पर पुनः विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जनसेवक अपने भविष्य को लेकर काफी सशंकित हैं. यह">https://lagatar.in/godda-mother-of-two-children-absconded-with-father-of-three-children/">यह

भी पढ़ें : गोड्डा : दो बच्चे की मां तीन बच्चे के पिता के साथ हुई फरार [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp