कहा- हार की समीक्षा होगी, जनता की सेवा करता रहूंगा
Godda : गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपनी हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनबल पर धनबल भारी पड़ा और मेरे वोटर को बरगला कर वोट भाजपा वाले चुराकर ले गए. जीत हमारी तय थी, मगर हम चोरी रोकने में नाकाम रहे. इसलिए हमारे हाथ में जीत आते-आते निकल गई. प्रदीप यादव बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे. कहा कि हमारी फसल अच्छी थी, कार्यकर्ताओं और गठबंधन दल के नेताओं ने काफी मेहनत की थी, लेकिन फसल काटने से पहले ही भाजपा वालों ने चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे वोट मिले पिछले चुनाव से करीब पांच प्रतिशत अधिक लगभग छह लाख वोट मिले हैं. मैनेजमेंट में थोड़ी चूक हो गई. हमारी सरकार की योजनाओ को अपनी बताकर भाजपा वालों ने वोटरों को बरगलाने का काम किया. यादव ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करूंगा. जहां कमी रह गई, से दूर करने का प्रयास करूंगा. नई ऊर्जा के साथ फिर से जनता की सेवा में जुट जाऊंगा. पोड़ैयहाट विधानसभा क्षेत्र में पीछे रहने के सवाल पर कहा कि यह जनता का मूड है. इसी जनता ने मुझे पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक वोट दिया था. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-chief-electoral-officer-thanked-everyone-for-smoothly-conducting-the-elections/">झारखंड: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी को दिया धन्यवाद [wpse_comments_template]
Leave a Comment