Search

फर्जी डिग्री मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे थाने में हुए पेश, रखा अपना पक्ष

Deoghar : फर्जी एमबीए डिग्री के मामले में आरोपी गोड्डा">https://en.wikipedia.org/wiki/Godda">गोड्डा

सांसद निशिकांत दुबे पुलिस के सामने हुए पेश, नगर थाने में थाना प्रभारी के समक्ष अपना पक्ष रखा. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मंगलवार की शाम नगर थाने में उक्त मामले में अपना लिखित बयान दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें : हेमराज">https://lagatar.in/dc-to-act-on-hemraj-and-shakambhari-rice-mill-shut-down-paddy-buy-and-sell-performance/43673/">हेमराज

और शाकंभरी राइस मिल को बंद करने का निर्देश, धान खरीद-बिक्री में खराब प्रदर्शन पर डीसी ने की कार्रवाई

निशिकांत दुबे ने कहा- जब भी पुलिस बुलाएगी, सहयोग को रहेंगे तैयार 

इस अवसर पर सांसद के समर्थक थाना में मौजूद थे. बयान दर्ज कराने के बाद सांसद ने मीडिया से भी बात की. सांसद ने कहा कि इस मामले में पहले शिकायतकर्त्ता की डिग्री की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा पुलिस जब भी उन्हें बुलाएगी, वो पुलिस का सहयोग करने को तैयार हैं.

जानिए क्या है मामला 

निशिकांत दुबे के खिलाफ बंपास टाउन निवासी विष्णु कांत झा ने थाने में शिकायत की थी कि एमबीए के साथ उनकी अन्य डिग्रियां भी फर्जी हो सकती हैं, जिसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई. उसी आधार पर पुलिस ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. प्राथमिकी में जिक्र है कि फैक्लटी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली द्वारा निर्गत पत्र से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दर्शाई गई वर्ष 1993 की एमबीए डिग्री फर्जी और अवैध है. उसी डिग्री के आधार पर वह गलत व भ्रामक जानकारी प्रेषण करते रहते हैं. सांसद निशिकांत दुबे द्वारा डिग्री का उल्लेख सार्वजनिक रूप से करना और लोगों को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देना और फर्जी दस्तावेज का विभिन्न स्थानों पर व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रयोग करना दंडनीय अपराध है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/trouble-between-the-administration-and-the-akhada-over-the-ram-navami-procession-in-hazaribagh/43668/">हजारीबाग

में रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन और अखाड़ों के बीच तनातनी https://lagatar.in/chief-minister-reached-nemra-village-with-baha-worship/43659/

https://lagatar.in/dc-to-act-on-hemraj-and-shakambhari-rice-mill-shut-down-paddy-buy-and-sell-performance/43673/

https://lagatar.in/trouble-between-the-administration-and-the-akhada-over-the-ram-navami-procession-in-hazaribagh/43668/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp