Search

लोकसभा में राहुल गांधी के विवादास्पद भाषण पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

 NewDelhi :   बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर की गयी  विवादास्पद टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है. इसे लेकर भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे आज गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने जा रहे हैं. जान लें कि बुधवार को डॉ. निशिकांत दुबे ने tweet कर जानकारी दी थी कि `लोकसभा में कल राहुल जी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दूंगा. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदी

सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया  

विधानसभा को राज्य की सीमा निर्धारित करने का अधिकार नहीं

कहा कि राहुल गांधी ने आज संसद में केन्द्र और राज्य के संबंध में गलत बयानबाजी कर देश को तोड़ने की साजिश की है. भारत में राज्य की सीमाएं संसद तय करती है. विधानसभा को राज्य की सीमा निर्धारित करने का अधिकार नहीं है. यह अमेरिका नहीं भारत है, जिसमें राज्य, केंद्र शासित प्रदेश व नये मिले भूभाग को मिलाकर देश बना है. राहुल गांधीजी संविधान पढ़िए, जब आंध्र प्रदेश को काटकर तेलंगाना बना तो आपने विधानसभा के विरोध को किस आधार पर दरकिनार कर राज्य बनाया? बाबा साहब के संविधान का यह अपमान? इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई">https://lagatar.in/australian-media-brought-out-the-truth-of-the-galwan-conflict-38-chinese-soldiers-were-washed-away-in-the-river-during-the-clash/">ऑस्ट्रेलियाई

मीडिया गलवान संघर्ष का सच सामने लाया,  झड़प के दौरान नदी में बह गये थे 38 चीनी सैनिक

दो हिंदुस्‍तान बन गये हैं, गरीबों का हिंदुस्‍तान और अमीरों का हिंदुस्‍तान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी. उन्होंने मोदी सरकार  पर हल्ला बोलते हुए कहा, राष्‍ट्रपति का अभिभाषण सच से दूर है. आज दो हिंदुस्‍तान बन गये हैं. गरीबों का हिंदुस्‍तान और अमीरों का हिंदुस्‍तान. कहा कि अभिभाषण में बेरोजगारी और युवाओं का कोई जिक्र नहीं था. राहुल ने मोदी सरकार पर आम आदमी की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. इस क्रम में उन्होंने न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि न्यायपालिका, चुनाव आयोग और पेगासस लोगों की आवाज को नष्ट करने के लिए मोदी सरकार के साधन हैं.

भाजपा हमारे देश को कमजोर कर रही है

राहुल गांधी ने कहा था कि भारत के आज दो विजन हैं. एक यह कि भारत राज्यों का संघ है, जहां बातचीत और साझेदारी के माध्यम से निर्णय लिये जाते हैं और दूसरा यह कि शहंशाह के हुक्म से शासन किया जाता है. भाजपा इसी दोषपूर्ण दृष्टि ने हमारे देश को कमजोर कर रही है.  राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में भारत को राष्ट्र नहीं कहा गया है, भारत राज्यों का संघ है यानी फूलों के गुलदस्ते के समान है. सरकार को इतिहास ज्ञान नहीं है. बिना संवाद के लोगों पर राज नहीं कर सकते. हर राज्य की अपनी संस्कृति, भाषा, इतिहास है. केंद्र राज्यों पर कोई दवाब नहीं बना सकता है. हमारा देश सामाज्य नहीं है. देश को केंद्र की छड़ी से नहीं चलाया जा सकता है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी की तरफदारी की. उन्होंने कहा कि क़ानून मंत्री को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए थीं. पेगासस का मुद्दा ज्यूडिशियल मुद्दा नहीं बल्कि देश का मुद्दा है. सदन के अंदर इस पर चर्चा करना हमारा अधिकार है यह बात उनको पता होनी चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp