Godda : गोड्डा शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है. सड़कों का अतिक्रमण कर आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाएगा. पूर्व में कई बार चलाए गए ऐसे अभियान का बेहतर परिणाम नहीं निकलने के बाद इस बार प्रक्रिया को कानूनी स्वरूप देते हुए दंडात्मक बनाया गया है. विभाग ने माइकिंग करवाकर अतिक्रमणकारियों को आगाह भी कर दिया है. ताकि कोई भी अतिक्रमणकारी यह शिकायत नहीं कर सके कि उन्हें इस मामले में पूर्व से कोई सूचना नहीं दी गई थी. शनिवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को सड़क किनारे से अपनी दुकानें व गुमटियां आदि हटा लेने की चेतावनी दी गई.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में श्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
[wpse_comments_template]