Search

गोड्डा : आग लगने से नौ घर जलकर राख, अकेले आग बुझाते नजर आये थानेदार

Godda : जिले के महगामा थाना क्षेत्र स्थित हरिनचारा में शनि‍वार देर रात आग लग गयी. आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी आग के नजदीक नहीं जा पा रहा था. देर रात होने की वजह से लोग बहुत कम थे. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आग विकराल रूप ले लेता. इस वजह से महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बिना देर किये अकेले ही आग बुझाने में जुट गये. सूचना म‍िलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और  आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-fierce-fire-in-nursing-home-2-people-burnt-alive-6-rescued/">दिल्ली

: नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले, 6 को रेस्क्यू किया गया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp