Gooda : जिले के बलबड्डा गांव के एक युवक पिछले 20 दिनों से लापता है परिजनों ने इसके बारे में बलबड्डा थाना पुलिस को भी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाई है लेकिन युवक के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
9 दिसंबर से लापता हैं गौरव
परिजनों के मुताबिक 22 वर्षीय गौरव कुमार 9 दिसंबर को करीब सुबह 8:00 बजे अपने घर से ही निकला था. लेकिन फिर वापस अभी तक घर नहीं पहुंचा है परिजनों ने पहले अपने स्तर पर गौरव की तलाश की लेकिन जब कोई पता नहीं चल पाया तो 11 दिसंबर को बलबड्डा थाना मैं गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया. युवक के परिजन अब पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है.
इसे भी पढ़ें –पलामू: कड़ाके की ठंड में कंबल से गरीबों को मिली राहत
विधायक दीपिका पांडे से लगायी मदद की गुहार
बता दें कि गौरव सैनिक स्कूल कोडरमा इंटर फाइनल किया. इसके बाद युवक रांची के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष का छात्र है अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से उसकी खोज की गुहार लगायी है लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. इससे परिजनों की परेशानी और बढ़ गई है लापता युवक का भाई सौरभ ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है हम लोग बाहर में पढ़ाई करते हैं और लॉकडाउन लगने के बाद हम दोनों भाई बलबड्डा घर में ही रह रहे थे. अब लापता युवक के परिजनों ने प्रशासन और विधायक दीपिका पांडे सिंह से गौरव की वापसी के लिए मदद की गुहार लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें –राँची : DLSA सरकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिये चलाएगा अभियान
पिता ने कराया मामला दर्ज
लापता युवक के पिता पप्पू भगत ने बलबड्डा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के 17 दिन बाद भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है इधर गौरव का कोई सुराग नहीं मिलने से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें –खुद ही बीमार हुआ देवघर का सदर अस्पताल, कौन करेगा अस्पताल का इलाज ?