Godda : गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन परियोजना के लिए कार्य शुरू किया जाना है. इसके लिए केंद्र सरकार से अधिसूचना भी जारी हो गई है. जसीडीह से पीरपैंती तक दो चरणों में रेल लाइन बिछाने का कार्य किया जाना था. प्रथम चरण में जसीडीह से गोड्डा तक का कार्य दो वर्ष पहले ही पूरा कर लिया गया है. दूसरे चरण में गोड्डा से पीरपैंती वाया महगामा तक कार्य होना है. इसके लिए गोड्डा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के आसपास निरीक्षण किया.
ज्ञात हो कि राज्य सरकार से हुए करार के मुताबिक इस रेल परियोजना पर केंद्र व राज्य सरकार को आधा-आधा राशि वहन करना था. लेकिन झारखंड में भाजपा सरकार जाने के बाद हेमंत सरकार ने अपने हिस्से की राशि देने से इनकार कर दिया था. जिसके कारण यह परियोजना अधर में लटक गई थी. स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे की पहल व पीएम मोदी के हस्तक्षेप से रेल लाइन बिछाने में होने वाला सारा खर्च अब केंद्र सरकार ने वहन करने का फैसला लिया है. निरीक्षण करने पहुंची टीम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, महगामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, सीओ अभिनव कुमार शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो थर्मल के आभूषण व्यवसायी के बेटे से 27.20 लाख की ठगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3