Godda : भाजपा के गोड्डा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने अपनी ही पार्टी के पूर्व युवा अध्यक्ष रहे प्रियांशु राज को प्लीडर नोटिस भेजा है. इसके बाद पार्टी की अंदरूनी राजनीति गरमा गई है. प्रियांशु राज का अब पार्टी से निष्कासन हो गया है. उन्होंने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान जिलाध्यक्ष के खिलाफ गंभीर राजनीतिक व व्यक्तिगत आरोप लगाए थे. प्रियांशु राज ने जिलाध्यक्ष की कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए कहा था कि वे खुद को कार्यकर्ता के रूप में नहीं बल्कि महगामा विधानसभा के नेता के रूप में प्रोजेक्ट करते है. वे नहीं चाहते थे कि महगामा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हो. उनका प्रयास था कि भाजपा प्रत्याशी की हार हो जाए, ताकि भविष्य में उनका रास्ता साफ हो जाएगा और टिकट के दावेदार होंगे. साथ ही अन्य आरोप भी लगाए थे. इसके अलावा व्यक्तिगत आरोप व्यसन को लेकर था.
जिलाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने बाद में गाजियाबाद स्थित अपने आवास से सोशल मीडिया पर इन सभी आरोपों का खंडन किया. कहा कि मेरी कोई गलत मंशा कभी नहीं रही. पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अनुशासित सिपाही के तौर पर कार्य किया. कभी कोई चंदा या ठेका नहीं लिया. गोड्डा कार्यालय के केयरटेकर का मासिक वेतन भी अपने पॉकेट से देता हूं. जहां तक नशा करने की बात है तो ये हमारे परिवार का यह संस्कार ही नहीं रहा है. युवा नेता प्रियांशु राज को पार्टी ने इतना सम्मान दिया, बावजूद इसके पार्टी के नहीं हुए. उनके लगाए झूठे आरोपों से मेरी छवि धूमिल हुई है. इस मामले में उन्होंने दिल्ली के अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह के माध्यम से प्रियांशु राज समेत चार सोशल मीडिया न्यूज चैनल के संचालकों को वकालतन नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर मामला न्यायालय में ले जाने की भी बात कही गई है. प्लीडर नोटिस भेजने के बाद पार्टी के अंदरखाने में गर्मी आ गई है.
यह भी पढ़ें : चाईबासा : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, नक्सली डम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद