Search

गोड्डा : पथरगामा सीओ ने अवैध बालू लदा हाइवा किया जब्त

Pathargama (Godda) : पथरगामा प्रखंड प्रशासन ने बालू चारों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. नई सीओ कोकिला कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह तेलनी मोड़ से आगे छापेमारी की.  अवैध बालू लदे हाइवा को रोकना चाहा. उससे पहले ही सीओ की गाड़ी देखकर हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो. हाइवा पर अवैध रूप से बालू लोडकर बिना कागजात के बिहार की ओर ले जाया जा रहा था. सीओ ने बालू सहित हाइवा को जब्त कर लिया. इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है. बताया गया कि महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट यह हाइवा इलाके में तस्करी के बालू की ढुलाई करता है. सीओ की कार्रवाइर से बालू तस्करों में हड़कंप है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp