Godda : विधानसभा चुनाव को लेकर गोड्डा जिला प्रशासन ने साहिबगंज जिले से लगने वाली सीमा पर भगैया मोड़ के पास चेकनाका बनाया है. यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है. वीडियोग्राफी के लिए चेकनाका पर तैनात फोटोग्राफर शुभम भगत को पत्थर माफिया के गुंडों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. उसका सिर फोड़ दिया. धटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है. फोटोग्राफर शुभम भगत चेकनाका के बगल की दुकान में नाश्ता करने गया हुआ था. तभी अवैध रूप से गिट्टी लदे ओवरलोड वाहनों को पास करवाने वाले गैंग के चार-पांच युवक पहुंचे और उसके साथ कहा-सुनी करने लगे. उनलोगों ने वहां खड़े सिपाही की लाठी लेकर फोटोग्राफर को बुरी तरह से पिटाई कर दी. बचाने आए बासुकी भगत को भी पीटा गया. मारपीट होते देख सिपाही वहां से फरार हो गया. फोटोग्राफर शुभम भगत का सिर फट गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉकटर ने उसका इलाज किया.उसके सिर में चार टांके लगे हैं.
मारपीट में शामिल युवकों में विकास यादव, विजय यादव व अन्य शामिल हैं. आरोपी चारों युवक बिहार के भागलपुर के रहने हैं. मारपीट का मुख्य कारण गिट्टी की तस्करी बताया जा रहा है. इस रास्ते से रात में सैकड़ों ओवरलोड गिट्टी लेकर हाइवा व ट्रक गुजरते हैं. चेकनाका पर वीडियोग्राफी होने से गिट्टी का अवैध कारोबार थोड़ा धीमा पड़ गया है.
यह भी पढ़ें : गेरुआ वस्त्र पहनते हैं और नफरत फैला रहे हैं… खड़गे योगी आदित्यनाथ पर बरसे…
Leave a Reply