पूर्व विधायक अमित मंडल ने कसा तंज
पुलिस की इस कार्रवाई पर गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि बिना हेलमेट वालों को तो जान का खतरा रहता ही है. लेकिन अवैध बालू पर भी रोक लगे और ऐसे वीडियो बने तब तो कोई बात है. अवैध बालू लदे हाइवा को पुलिस रोकेगी, तभी उसकी वाहवाही होगी. ज्ञात हो कि गोड्डा में बालू की तस्करी जोरों पर चल रही है. नई सरकार बनने और खासकर गोड्डा से दो-दोइ मंत्री बनने के बाद जिले में गिट्टी व बालू की तस्करी की और बढ़ गई है. यह भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-warned-yogi-adityanath-said-keep-control-on-language/">इरफानअंसारी ने योगी आदित्यनाथ को दी चेतावनी, कहा- भाषा पर रखें संयम, नहीं तो रांची लाकर कांके में भर्ती कराएंगे
Leave a Comment