Search

गोड्डा : हेलमेट पहन कर बाइक चलने वालों को पुलिस ने खिलाई मिठाई

Godda : गोड्डा-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर पथरा के समीप पुलिस ने शुक्रवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सदर एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में सड़क से गुजरनेवाले दो पहिया वाहनों को रोकर कर हेलमेट व कागजात की जांच की गई. जो लोग हेलमेट पहने थे उन्हें माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर धन्यवाद भी किया गया. पुलिस की टीम उनसे कम से कम पांच दूसरे लोगों को हेलमेट पहन कर बाइक-स्कूटी चलाने के लिए प्रेरित करने की अपील की. वहीं, बिना हेलमेट वालों का चालान भी काटा गया. जांच अभियान में सदर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

पूर्व विधायक अमित मंडल ने कसा तंज

पुलिस की इस कार्रवाई पर गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि बिना हेलमेट वालों को तो जान का खतरा रहता ही है. लेकिन अवैध बालू पर भी रोक लगे और ऐसे वीडियो बने तब तो कोई बात है. अवैध बालू लदे हाइवा को पुलिस रोकेगी, तभी उसकी वाहवाही होगी. ज्ञात हो कि गोड्डा में बालू की तस्करी जोरों पर चल रही है. नई सरकार बनने और खासकर गोड्डा से दो-दोइ मंत्री बनने के बाद जिले में गिट्टी व बालू की तस्करी की और बढ़ गई है. यह भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-warned-yogi-adityanath-said-keep-control-on-language/">इरफान

अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को दी चेतावनी, कहा- भाषा पर रखें संयम, नहीं तो रांची लाकर कांके में भर्ती कराएंगे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp