Godda : गोड्डा जिला में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब के कारोबार का खुलासा किया है. मामला जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के खिरोंधी गांव का है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने गांव के पिंकू यादव व राजेश यादव के घर में छापेमारी कर करीब 465 लीटर तैयार देसी शराब व चुलाई के लिए रखा 3300 किलो जावा महुआ जब्त कर लिया. अड्डे से दो बाइक भी जब्त कर ली. तस्कर इन्हीं बाइक से शराब की सप्लाई करते थे. भनक मिलते ही शराब कारोबारी भागने में कामयाब रहे. टीम ने जब्त शराब व जावा महुआ नष्ट कर दिया. साथ ही दोनों धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. छापेमारी टीम में बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे, इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल, दंडाधिकारी संजय कुमार मंडल, शिव कुमार, जगजीवन राम, रत्नेश ओझा, आशीष कुमार दास सहित अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : सेक्स रैकेट चला रही आरोपी महिला गिरफ्तार, एक आरोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण
[wpse_comments_template]